लखनऊ। मोहनलालगंज के शिवढरा गांव निवासी श्रवण कुमार ने बताया सोमवार की रात को पुरानी रंजिश में विपक्षी कुलदीप दरवाजे पर आकर गंदी- गंदी गालिया देने लगे, विरोध करने पर ईट गुम्मो से हमला कर बुरी तरह पिटाई कर घायल करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुये आरोपी मौके से भाग निकला।जिसके बाद घायल हालत में थाने पहुंचकर आरोपी के विरूद्व कार्यवाही के लिये पुलिस को तहरीर दी। इंस्पेक्टर ने बताया पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरूद्व मारपीट, जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।