
लखनऊ । मोहनलालगज बार एसोसिएशन की एल्डर कमेटी की बैठक जिसमे आगामी बार के चुनाव कार्यक्रम हुई। की घोषणा कर एल्डर कमेटी अध्यक्ष ने पत्र जारी किया है | मोहनलालगंज बार एसोसिएशन के एल्डर कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल ने बताया कि बार का चुनाव 4 नवम्बर को होना निश्चित हुआ है।जिसके लिये चुनाव की तैयारी करते हुए अन्तिम प्रकाशन 4 नवम्बर होगा अंतिम प्रकाशन 7 नवम्बर नामाकन 11 नवम्बर जांच 13 नवम्बर 11 से 1 बजे तक की जाएगी पर्चा वापसी 13 नवम्बर 2 बजे से 5 बजे तक होगी। वही मतदान 4 नवम्बर को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक होगा उसके मतदान के समापन पर ही मतगणना शुरू कर देर रात तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।एल्डर कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल ने बताया हर बार की तरह इस बार चुनाव के लिये भी पर्याप्त पुलिस बल की मांग कर लगाया जाएगा।