![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/08/Tv18NEWSE29C92EFB88FF09F968BEFB88FF09F968AEFB88F20230509_210958-4.jpg)
फलोंअप
लखनऊ । नगराम के अचंलीखेड़ा गांव में जमीन बिक्री का पैसा मगांने गये मजदूर परवेश की खरीददार सुधीर सिहं उर्फटईया ने अपने पिता ओमप्रकाश व साथियों शेरखान व सर्वेश कुमार के साथ मिलकर पिटाई कर गर्दन मरोड़ दी थी ओर मरणासन्न हालत में उसे सड़क किनारे फेककर फरार हो गये थे घायल मजदूर ने रविवार को दम तोड़ दिया था। पीड़ित पत्नी गीता देवी समेत परिजनो ने शिकायत के बाद भी इंस्पेक्टर हेमंत कुमार राघव समेत हल्का दारोगा पर आरोपियों पर कार्यवाही ना करने का आरोप लगाया था। पीड़ित पत्नी का आरोप था एक सप्ताह तक थाने के चक्कर लगवाने वाली नगराम पुलिस ने रविवार को पति की मौत की भनक लगते ही आरोपियों पर गैर इरादन हत्या समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया था। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक मजदूर का शव गांव पहुंचने पर आरोपियो की गिरफ्तार समेत हल्का दारोगा को तत्काल हटाये जाने की मांग पर अड़े परिजनो ने शव का अन्तिम संस्कार करने से मना कर दिया था इस दौरान करीब डेढ घंटे तक मौके पर हगांमा चला था एइंस्पेक्टर गिरफ्तार करने में नाकाम रही। हेमंत कुमार राघव के चार दिनो में आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर परिजन माने थें ओर शव को अन्तिम संस्कार को लेकर गये थे लेकिन परिजनो ने चार दिनो में आरोपियों को गिरफ्तार ना करने पर थाने में प्रदर्शन की चेतावनी भी दी थी। पूरे मामले में गम्भीरता से नजर बनाये डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने बुद्धवार को पीड़ित पत्नी गीता देवी समेत परिजनो को मिलने के लिये अपने कार्यालय पर बुलाया है । पत्नी गीता ने बताया मगंलवार को थाने से घर आये दारोगा व पुलिसकर्मियों ने डीसीपी दक्षिणी द्वारा मिलने के लिये बुलाये जाने की जानकारी दी हैएवो डीसीपी से मिलकर नगराम पुलिस की खराब कार्यशैली की शिकायत कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी समेत हल्का दारोगा को हटाए जाने की मांग करेगी इसके बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस हिलाहवाली करती है तो परिवार संग सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग करेंगे। हालांकि पीड़िता की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के तीन दिन बाद भी पुलिस आरोपियों को