लखनऊ l मोहनलालगंज के उत्तरगांव मजरा अहमदखेड़ा निवासी बेचालाल ने पुलिस से? लिखित शिकायत करते हुये बताया रविवार की रात विपक्षी पप्पू उर्फ कन्नौजी,नंदकिशोर, मायादेवी, नन्हा ने लाठी-डंडो से लैस होकर गाली-गालौज करते हुये बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया इस दौरान चीख-पुकार सुनकर बचाने आये बेटे मनीष के सिर पर लाठी से वार कर घायल करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुये आरोपी मौके से भाग निकलें। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़ित की तहरीर पर चार आरोपियों के विरूद्व मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है ।