
लखनऊ। नगराम थाना क्षेत्र के शुकलवा गांव में विवाहिता रोली के दहेज हत्या के दर्ज मुकदमें में फरार चल रहे आरोपी सास- ससुर को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। फरार पति को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। ज्ञात हो निगोहां के गरीब खेड़ा गांव निवासी कालीदीन ने तीन वर्ष पूर्व वह अपनी बेटी रोली (21) का विवाह नगराम के समेसी का मजरा शुकलवा गांव निवासी रामसिंह के बेटे राजकुमार के साथ किया था |विवाहिता रोली का शव बीते 29 जुलाई को ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला था।पिता ने पति राजकुमार,ससुर रामसिंह, सास रामदुलारी पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।प्रभारी निरीक्षक हेमन्त कुमार राघव ने बताया आरोपी ससुर रामसिंह व सास रामदुलारी को रविवार को देवीखेड़ा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।