
लखनऊ। मोहनलालगंज के खुजौली गांव बृजमोहन रावत अपने परिवार संग रहते है,उनकी बेटी सुभाषिनी (16 वर्ष) काफी समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही थी,रविवार की सुबह बृजमोहन गौशाला में ड्यूटी पर चले गये ओर पत्नी समेत परिवार खेतो में काम करने चला गया, इस बीच घर में अकेली बेटी सुभाषिनी ने कमरे की दीवार में लगी लोहे की कील में साड़ी के फंदे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। खेत से काम निपटाकर दोपहर 300 बजे के करीब मां समेत परिजन वापस घर लौटे तो कमरे में बेटी सुभाषिनी का शव साड़ी के फंदे से लटकता देखा तो कोहराम मच गया। पिता बृज मोहन की सूचना के बाद चौकी इंचार्ज कृष्ण पाल सिहं ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है ।