
खबर पुरवा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बहरौरा बुजुर्ग की रहने वाली भारती देबी पत्नी शनि कुमार ने दिनांक 7/8/23को थाना अध्यक्ष सुरेश सिंह को तहरीर देकर बताया कि घटना दिनांक 6/8/23कोसमय 10बजे रात्रि को अपनी ददिया सास के साथ घर में थी मेरा पति अपने नाना की दवा लेने के लिए सोनी खेडा भगवंत नगर गये थे रात्रि में ही जे जे गुप्ता पुत्र पियारे गुप्ता निवासी मिरी चौराहा व गनेश पुत्र हेमचंद्र निवासी गोपी नाथ खेड़ा व 2अज्ञातजो कि चार पहिया वाहन से आये और मेरे घर के अन्दर घुस आए हम कुछ समझ पाते कि उपरोक्त लोगों ने मेरे साथ लप्पा झुपपी करने लगे तो मैं चिल्लाई तो जे जे ने कट्टा निकाल कर धमकीं दिया कि अगर चिल्लाई तो जान से मार दूंगा और मुंह दबाकर छेड़खानी करने लगें मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर मेरी ददिया सास दौड़ी तो जे जे और अज्ञात लोगों ने वादिनी को छोड़कर भाग गये थाना प्रभारी ने तहरीर लेकर जांच कर कार्रवाई करने को कहा अब देखना है कि वादिनी को मिलता है
श्रीपाल पत्रकार पुरवा की रिपोर्ट