
निगोहां।
मंगलवार को निगोहां दखिना गांव के पास लखनऊ- रायबरेली मार्ग पर स्तिथ टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा निगोहां टोल प्लाजा द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बंधित जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिसमे हाइवे पर आए दिन छुट्टा गौवंशो सेहो रही घटनाओं के देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर गौवंशो के गले मे रेट्रो रेफलेक्टिवे स्टिकर लगे माला पहनाया गया ताकि राहगीर घटना से बच सकें इसके अलावां टोल से गुजर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली, मोटर साईकिल, ऑटो, ट्रक ,बस व कार में रेट्रो रेफलेक्टिवे स्टिकर लगाकर वहन चलाको को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई।

टोल परियोजना प्रमुख राजेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि क्यूब हाईवेज द्वारा आवारा जानवरों को रोड एक्सीडेंट से बचाने की एक अच्छी पहल की गई। रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप का प्रयोग कर जानवरों के लिए सेफ्टी बेल्ट बनाई गई। जो जानवरों के गले में पहनाए जाने की शुरुआत की जो अब लगतार चलेगी। अगर गौवंश रोड पर आयेंगे तो चालक को दूर से ही रिफ्लेक्टिर की वजह से दिख जाएंगे। जिससे दुर्घटना की सम्भावना कम की जा सकती है। इसके साथ ही ट्रैक्टर ट्रालियों और स्कूली बच्चों की साइकिल पर भी रिफ्लेक्टिर लगाकर जागरूक किया गया।