
निगोहां। मंगलवार दोपहर निगोहा थाने के पास दो बाइकों में टक्कर हो गई जिसमें दोनों बाइकों में सवार तीज लोग घायल हो गए। पुलिस ने एनएचएआई की एम्बुलेंस से ने तीनो घायलों को सीएचसी बछरांवा भेजा जहां गंभीर रूप से घायल एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
निगोहा के लखना खेड़ा गांव निवासी शिवकुमार (60) मंगलवार को अपने बेटे शिवम (25)के साथ बाइक से निगोहा कस्बा आया हुआ था जहां से वह वापस घर जा रहा था इनकी बाइक जैसे ही निगोहां थाने के सामने पहुंची की इसी दौरान निगोहा थाना क्षेत्र के जमादार खेडा गांव निवासी बाइक सवार विकास (20)की बाइक से टकरा गई जिसमें बाइक सवार तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना में शिवकुमार का पैर टूट गया।
पुलिस ने एनएचएआई की एम्बुलेंस से ने तीनो घायलों को सीएचसी बछरांवा भेजा जहां गंभीर रूप से घायल एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।