
लखनऊ l नगराम के गढा गांव निवासी 45 वर्षीय गुरुदीप सिंह का शव छत के नीचे ज़मीन पर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला । गुरुदीप घर पर अकेला रहता था पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, गढा गांव निवासी लालाराम के चार भाईयों में सबसे छोटा लड़का गांव में अपने मकान रह रहा जबकि चौथे नंबर का बड़ा भाई दलजीत सिंह फौज से रिटायर्ड होने के बाद रेलवे में गेट मैन के पद पर मोहनलाल गंज स्टेशन पर कार्यरत है तेलीबाग के बलदेव बिहार में परिवार सहित रहते है । मृतक के भाई दलजीत सिंह ने बताया कि भाई शराब का लती था रात में खाना खाने के बाद छत पर सोने गया था सुबह करीब पांच बजे गांव के ही निवासी रमेश व सोनू दरवाजे से होकर बाहर निकले इस बीच गुरूदीप सिंह का शव छत से नीचे औंधे मुंह आरसीसी रास्ते पर पड़ा था ग्रामीणों ने मृतक के तेलीबाग निवासी दलजीत सिंह को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी । इंस्पेक्टर हेमंत कुमार राघव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।