
नगराम के रसूलपुर गांव में बीती 19 मई को हुई थी घटना
मृतक के बेटे ने पत्नी और उसके पड़ोसी प्रेमी पर दर्ज कराया था मुकदमा
लखनऊ। नगराम के रसूलपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 60 वर्षीय भारत का शव चारपाई पर मिला पड़ा मिला था। मृतक के बेटे ने अपनी पत्नी और पड़ोसी पर पिता को शरबत में जहर मिलाकर पिला कर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए नगराम थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। इस घटना में अभी तक दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। जिन्हे नगराम पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ध्यान रहे कि,समेसी का मजरा रसूलपुर गांव के नीरज के पिता भारत (60) का शव बीती 19 मई को घर के बाहर चारपाई में पड़ा मिला था। जिसके नीरज का आरोप था कि उसकी पत्नी मालती और पड़ोसी रंजीत के बीच प्रेम प्रसंग है। जिसका मृतक भारत विरोध करता था। इसी बात को लेकर पत्नी मालती ने पड़ोसी रंजीत के साथ मिलकर उनके पिता को शरबत में जहरीला पदार्थ मिलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इंस्पेक्टर नगराम हेमन्त कुमार राघव ने बताया कि आरोपित दोनों आरोपियों को शनिवार को नगराम तिराहे से गिरफ्तार कर दोनों को जेल भेज दिया गया