
निगोहां : निगोहां के ब्रम्हदासपुर गांव में महिला पर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने जेठ और उसके एक रिश्तेदार को अरेस्ट किया है। महिला का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ब्रह्मदासपुर निवासी चेतराम की पत्नी प्रेम देवी के अनुसार शनिवार को उसके पति मजदूरी करने लखनऊ गए हुए थे। इसी दौरान उसके जेठ रामसजीवन ने रंजिश में अपने एक रिश्तेदार उदल के साथ मिलकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया । चाकू से उसकी गर्दन समेत शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई। इसके बाद आरोपित मौके से भाग निकले थे।