
नगराम। नगराम थानांतर्गत मोती का पुरवा गांव में जानवर चरा कर वापस लौट रहे किशोर के जानवरों ने रोहित के घर के सामने रास्ते पर शौच कर दिया। जिस पर रोहित गाली गलौज करते हुए अपनी मां के साथ मिलकर किशोर की पिटाई शुरू कर दी। शोर शराबा सुनकर बचाने दौड़ी एक महिला को भी मां बेटे ने मिलकर पीटा और धारदार हथियार से नाक पर हमला कर दिया जिससे महिला की नाक कट गयी। परिजनों को जानकारी मिलने पर महिला के ससुर नगराम थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी। नगराम थाना प्रभारी हेमन्त कुमार राघव ने बताया कि मामले के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
नगराम के कनेरी गांव निवासी किसान रामनाथ का बेटा गांव के मजरे मोती का पुरवा गांव से अपनी पालतू सुवरो को चरा कर घर वापस लौट रहा था तभी रास्ते मे मोती का पुरवा गांव में रोहित कुमार उर्फ साजन के घर के बाहर रास्ते पर जानवरो ने मल त्याग करने से नाराज साजन व उसकी मां सुंदरा किशोर को गाली बकने लगे जिसका किशोर ने विरोध किया तो दोनों आग बबूला हो गए और किशोर की लात घूसों से पिटाई शुर कर दी। वहीं चीख पुकार सुनकर पास में ही घास छील रही गांव निवासी जोगेश्वर की बहू माया जब बीच बचाव कराने लगी तो दोनों मां बेटे किशोर को छोड़कर महिला से उलझ गए और गालियां देते हुए महिला के हांथ से घास छीलने वाली खुरपी लेकर महिला की नाक पर मार दिया जिससे महिला की नाक कट कर लटक गई। खून खराबा देख दबंग माँ बेटे मौके से फरार हो गए। वहीं परिजनों को सूचना मिलने पर महिला का निजी अस्पताल में इलाज कराया और नगराम थाने पहुंचकर मामले की लिखित तहरीर दी। नगराम थाना प्रभारी हेमन्त कुमार राघव ने बताया कि मिली तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है।