
नियमों को ताक में रखकर संचालित हो रही आरा मशीने
हरियाली का पाठ पढ़ाने वाले जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर नहीं जाता ध्यान
पर्यावरण पर चलती कुल्हाड़ी व इलेक्ट्रिक आरा की अनदेखी कर रहे जिम्मेदार
रायबरेली!पर्यावरण को बचाने के लिए जहां एक ओर घर-घर हरियाली का संदेश दिया जा रहा है,वहीं सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत नियमों को ताक में रखकर संचालित हो रही आरा मशीनों में हरे-भरे पेड़ों की बलि चढ़ाई जा रही है!आश्चर्य की बात है तो यह है कि हरियाली का पाठ पढ़ाने वाले जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर ध्यान तक नहीं हैं! पर्यावरण पर चलती कुल्हाड़ी व इलेक्ट्रिक आरा की सब अनदेखी कर रहे हैं!लाइसेंसशुदा आरा मशीन संचालक को लकड़ी चीरने के दौरान वृक्ष का नाम,चिराई के बाद लकड़ी को बेंचने और बचने वाली लकड़ी का विवरण रजिस्टर में अंकित करना होता है!इसके अलावा आरा मशीन परिसर में सूचना पट्ट पर मशीन के बारे में जानकारी,लकड़ियों का स्टॉक और लाइसेंस रखना आवश्यक है!नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले आरा मशीन संचालकों के खिलाफ कार्यवाही तो दूर वार्षिक जांच तक समय पर नहीं की जाती है!सरेनी में अधिकांशतः आरा मशीन संचालक लकड़ी कटान का भी कार्य करते हैं और प्रतिबंधित के बावजूद हरे भरे पेड़ों को काट कर अपनी ही आरा मशीन पर चीरते हैं और व्यवसाय के तहत मालामाल हो रहे हैं और इस एवज में जिम्मेदार भी इनसे मोटी रकम वसूल कर चुप्पी साध लेते हैं!क्षेत्र के लकड़ी माफियाओं के लिए यह मशीनें काफी फायदेमंद साबित हो रही हैं!मानना पड़ेगा कि इलाके में ऐसे पेड़ों की भी कटान होती है,जो हरे अथवा प्रतिबंधित हैं!इनका परमिट भी वन विभाग से नहीं मिल पाता है!जैसे महुआ,नीम,आम आदि पेड़ों की लकड़ियां प्रतिबंधित होने के बावजूद काटी जा रही हैं!इन पेड़ों को काटने के बाद इनकी चिराई इन्हीं आरा मशीनों पर की जाती है!सूत्रों की मानें तो सरेनी क्षेत्र के अंर्तगत सर्वाधिक अवैध लकड़ी की चिराई रानीखेड़ा में संचालित आरा मशीन पर की जाती है!बताया यह भी जाता है कि आरा मशीन संचालक रसूखदार होने के चलते धड़ल्ले से अवैध लकड़ियों की चिराई कराता है और व्यवसायीकरण कर मालामाल हो रहा है,जिसका स्टॉक रजिस्टर भी मेंनटेन नहीं है!पेड़ों की अवैध कटाई को रोकने के लिए सरकार ने कानून तो बना दिया है,लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है!आपको बता दें कि सरेनी क्षेत्र में खुलेआम आरा मशीनों पर अवैध लकड़ियों का अंबार लगा हुआ है और चिराई की जा रही है!प्रत्येक वैध आरा मशीन संचालक को लकड़ी चीरने के साथ लकड़ी चीरने के दौरान वृक्ष का नाम,प्राप्ति,स्वामित्व प्रमाण पत्र, चिराई के बाद आयतन और अवशेष का विवरण रजिस्टर में अंकित करना होता है,लेकिन इसका पालन भी सरेनी स्थित आरा मशीन संचालकों द्वारा अपनी मनमर्जी के नाम अंकित कर दिए जाते हैं!