
अध्यक्ष राहुल भदौरिया ने झंडारोहण कर मौजूद लोगो के साथ किया राष्ट्रगान
लालगंज/ रायबरेली – चिकवाही मंडी स्थित व्यापार मंडल कार्यालय में 77वां स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया। अध्यक्ष राहुल भदौरिया ने झंडारोहण कर मौजूद लोगो के साथ राष्ट्रगान किया। इसके बाद सभी को मिष्ठान वितरित करते हुए स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर संरक्षक प्रमोद मिश्रा, एसपी सिंह, हरीशंकर श्रीवास्तव, अमरेश सोनी, मनोज सोनी, रज्जन सोनी, राहुल गुप्ता, कासिफ खान, सचिन सिंह, संतोष मिश्रा, ओमी तिवारी, अखिलेश सिंह, सर्वेश गुप्ता, चांद बाबू, कमलेश तिवारी, सन्नी गुप्ता, विनोद सोनी, राजोले सोनी, अर्पित कौशल, डा0 सलीम, रमेश कौशल, रामू प्रजापति, मोईन अहमद, राजू तिवारी समेंत भारी संख्या में व्यापारी व गणमान्य मौजूद रहे।
कस्बे के बेहटा चैराहा के निकट हाजी अब्दुल सत्तार हेल्थ केयर सेंटर में अब्दुल सत्तार, डा0 सलीम ने सयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इसके बाद वहां मौजूद लगभग आधा सैकडा से अधिक अल्पसंख्यक युवाओं ने राष्ट्रगान व भारत माता की जय के जयकारो से आकाश गुंजायमान कर दिया। जिसके बाद सभी को मुंह मीठा कराते हुए डा0 सलीम ने 77वें स्वाधीनता दिवस की सभी को शुभकामनायें दी। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल भदौरिया, राहुल गुप्ता, सचिन सिंह, संतोष मिश्रा आदि मौजूद रहे।