
निगोहां पुलिस ने किया पुरहिया गांव में अधेड़ की हत्या का खुलासा
मृतक की बहन ने शव को ठिकाने लगाने में की थी पति की मद्द, आरोपित दम्पत्ति भेज गए जेल
लखनऊ । शुक्रवार को पुरहिया गांव में बीती 12 अगस्त को अधेड़ सुन्दर लाल (मामा) की हत्याकाण्ड का खुलासा हो गया। मंदबुद्धि वाले सुन्दर लाल की हत्या उसके बहनोई ने सिर्फ इस बात पर कर डाली थी कि अब मृतक के पास सम्पत्ति के नाम पर कुछ बचा नही था और वह इन पर बोझ बन गया था। साले की हत्या होने के बाद शव को ठिगाने लगाने में मृतक की बहन ने भी अपनें पति का साथ दिया और पुलिस को गुमराह करने के लिए घर का सामान बिखरा दिया था। ताकि पुलिस को लगे कि चोरो ने उसकी हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए दम्पत्ति को जेल भेज दिया।
गौरतलब रहे रायबरेली के कलुई खेड़ा के 45 वर्षीय सुंदरलाल (मामा) पुरहिया गांव में अपने बहनोई राजाराम उर्फ अनिरुद्ध के यहां लम्बे समय से रह रहा था। बीती 12 अगस्त को बरामदें में सोते समय नृशंस तरीके से ईट से कूचकर उसकी हत्या कर दी गयी थी और शव को 100 मीटर दूर फेंक दिया गया था। पुलिस ने मृतक के भांजे सोनू की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए इंस्पेक्टर निगोहां विनोद कुमार यादव ने बताया कि 17 जून 2023 को मृतक बंद बुद्धि वाले सुंदरलाल को बहला फुसलाकर कर बेंचवा दिया था। फिर 1 लाख रूपये में आपसी बटवारा हुआ और बचे हुए 20 हजार रूपये सुंदरलाल की दवा पानी के लिए रख दिये गए थे, उस 20 हजार में भी 9 हजार रूपये मृतक के बहनोई और आरोपित राजाराम उर्फ अनिरूद्ध ने खेत की जोताई के दौरान खर्च कर डाला। जब सुंदर को इस बात की भनक लगी तो वह अपनें बहनोई राजाराम से तगादा किया। यह बात राजाराम को नागवार गुजरी। उधर मृतक के पास अब कोई सम्पत्ति भी नही बची थी। बस इसी बात से नाराज होकर राजाराम ने सुंदरलाल पर ईंट पत्थर और फंटी से उस वक्त हमला कर मौत के घाट उतार दिया जब मृतक घर के बरामदें में सोया हुआ था। घटना के बाद मौके से शव को घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर अपनी पत्नी फूलमती की मद्द से रोड के किनारे रवि शुक्ला के खेत में फेंक दिया और पुलिस को गुमराह करने के लिए पूरे घर का सामान बिखरा दिया ताकि पुलिस को लगे की लूट के विरोध में इसकी हत्या हुई है। पुलिस ने आरोपित दम्पत्ति राजाराम उर्फ अनिरूद्ध और घटना में शामिल आरोपित की पत्नी फूलमती को जेल भेज दिया।