
निगोहां। मवेशियों की मौत के मामले को लेकर शुक्रवार को पशुधन एंव दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह नगराम के बिचिलका गांव के गोवंश आश्रय स्थल पहुंचे जहां स्थलीय निरीक्षण किया । इस दौरान मौजूद अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। और उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की बात कही।
केंद्र पहुंचे पशुधन एंव दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह नगराम के बिचिलका गांव के गोवंश आश्रय स्थल पहुंचे। उन्होने सबसे पहले मौजूद अधिकरियों से
गोवंशो की मौत की विस्तृत जानकारी ली। उसके बाद निरीक्षण की रिर्पोट तलब की। जिस पर मंत्री खासा नाराज हुए साथ ही पशुपालन विभाग और
विकासखण्ड के साथ ही एसडीएम और पुलिस विभाग मौके पर समय-समय पर हर आश्रय केंद्रो का निरीक्षण करते रहे ताकि दोबारा ऐसी हरकते न हो
सके और गोवंशो की चारा की गुणवत्ता पर ये संयुक्त टीम नजर बनाए। इससे पूर्व उन्होने ग्राम सभा के सचिव और प्रधान को भी फटकार लगाई तथा लापरवाही बरतनें पर कार्यवाही करने की भी बात कही। बीडीओ और एसडीएम को उन्होने आदेश देते हुए कहा कि इस आश्रय केंद्र में मवेशियो की संख्या के अनुरूप टीनशेड कम है, जिन्हे तत्काल बढाया जाए। उन्होने मौके पर मौजूद
अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गांवो में जो भी बेसहारा मवेशी घूम रहे है उन्हे पास के आश्रय केन्द्र में पहुंचाए। इसके साथ ही अक्सर गांव के लोग दुधारू मवेशीयों को लेकर तभी तक घर में रखते है जब तक उन्हे दूध मिलता है, जब दूध नही मिलता है तो ऐसे लोग जानवरों को भगा देते है,ऐसे लोगो को चिहिन्त करते हुए उन पर सम्बन्धित थाने की पुलिस कार्यवाही करे। पशुधन मंत्री ने मौजूद लोगो से अपील भी की कि पालतू
जानवरों को खदेडे नही। इसके बाद पशुधन धर्मपाल सिंह मोहनलालगंज तहसील में डीएम,सीडीओ,सीवीओ के साथ ही पुलिस विभाग और शासन से विशेष सचिव पशुधन के साथ उन्होंने बैठक की। बैठक में जांच रिपोर्ट के क्रम में अग्रिम कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी लखनऊ को अधिकृत करते हुए विस्तृत जांच करने हेतु आदेशित किया।