
निगोहां के रामपुर गांव के प्रधान के साथ हुई घटना, पुलिस जांच में जुटी
लखनऊ। निगोहां में गुरूवार रात रामपुर गांव के प्रधान सत्य प्रकाश पर पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायलावस्था में ग्रामीण उन्हे लेकर निगोहां थेन पहुँचे जहाँ से इलाज के सीएचसी भेजा गया, सी एच सी मोहनलालगंज से उन्हे सिविल के लिए रिफर कर दिया गया। उधर, हमलावरों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब प्रधान समेसी से सब्जी लेकर बैटरी रिक्सा से अपनें घर जा रहा था। पीड़ित ग्राम प्रधान ने पूरे मामलें की शिकायत निगोहां पुलिस से की। पुलिस का कहना है कि मामलें की जांच की जा रही है।
घटना रामपुर गांव की है। यहां के ग्राम प्रधान सत्य प्रकाश ने बताया कि गांव के ही प्रदुम कुछ सरकारी दस्तावेंजो में हस्ताक्षर करवानें आए थे। जिस पर हस्ताक्षर करने पूर्व प्रधान ने प्रदुम से आधार कार्ड मांगा, इस पर उसने कार्ड देने से मना किया और गॉली गलौज देने के साथ ही मौके से चला गया। जबकि अन्य साथ में आए दो लोगो के दस्तावेंजो में हस्क्षार प्रधान के द्वारा कर दिये गए। उधर, प्रदुम के घर वालों को प्रधान द्वारा आधार कार्ड की कॉपी मंगवाने वाली बात बुरी लगी और अगले दिन बुधवार को रमाशंकर, रतीपाल, आकाश, संदीप, शत्रोहन, टिल्लू, रोहित सहित करीब 6 अन्य ने घेराबंदी कर लाठी डंडे लोहे की रॉड से हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायलावस्था में ग्रामीणों की मद्द से प्रधान सत्य प्रकाश को लेकर निगोहां थाने पहुँचे जहाँ से उन्हें सीएचसी मोहनलालगंज ले जाया गया, जहां से उन्हे सिविल रिफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामलें की जांच की जा रही है।