
निगोहां। निगोहां के दखिना गांव के पास रविवार रात अचानक हाइवे पर निकले एक सांड की टक्कर लगने से घायल बाइक सवार छात्र की मंगलवार को ट्रामा 2 में इलाज के दौरान मौत हो गई।
वहीं तीन बहनों में इकलौते बेटे की मौत की खबर सुन घर मे कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दखिना गांव निवासी किसान राजू का इकलौता बेटा मुकेश (18) जो इस बार जीपीआरपी इण्टर कॉलेज सुदौली रायबरेली से इण्टर की परीक्षा पास की थी। और वह आर्मी की तैयारी के लिए दौड़ भी लगा रहा था।
पिता ने बताया की रविवार रात करीब 10 बजे उनका बेटा मुकेश अपनी बाइक से निगोहां कस्बे से अपने घर आ रहा था , तभी जैसे ही उसकी बाइक गांव के पास पहुंचा ही था कि अचानक से हाइवे पर एक सांड आ गया जिसमें उसकी बाइक टकरा कर अनियंत्रित हो गई और वह
डिवाइडर से जा टकराया जिसमे बाइक में सवार मुकेष गंभीर रूप घायल हो गया था। पुलिस ने एनएच की एम्बुलेंस से घायल को उपचार के लिए सीएचसी भेजा जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। सोमवार देर रात मुकेश की इलाज के दौरान मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत की खबर सुन घर मे कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की तीन बहने निशा, उमा व बरखा है जिनका रो रोकर बुरा हाल है।