
नगराम। सोमवार को नगराम पुलिस टीम द्वारा टास्क ऑर्डर 03 अभियान के तहत क्षेत्र में भृमण करने के दौरान एक अज्ञात युवक आता दिखायी पड़ा। तलाशी लेने पर युवक के पास से दो धारदार हथियार बरामद होने पर शख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आहत निवासी भूसामंडी अमीनाबाद का बताया, क्षेत्र में हो रही गौ वंश हत्याओं को अंजाम देने की बात कुबूल की। जिसके बाद नगराम पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़कर नगराम थाने ले आयी जहां से उसे जेल भेज दिया।
सोमवार को नगराम पुलिस टीम द्वारा वंछित आरोपियों की तलाश में चल रही चेकिंग के दौरान मितौली नहर पुलिया के पास एक पल्सर बाइक सवार युवक आता दिखाई पड़ा जिसको रोकने पर पहले तो वह भागने का प्रयास किया लेकिन पकड़े जाने पर युवक ने अपना नाम अहात निवासी भूसामंडी थाना अमीनाबाद का बताया जामा तलाशी लेने पर युवक के पास दो अदद चाकू एक बाका मिला जिसपर पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर युवक ने क्षेत्र में हो रही गौवंश हत्याओं को अंजाम देने की बात कबूल की। उनके इस काम मे उंसके साथी गोसाईगंज के पस्तारा गांव निवासी आदेश, प्रमोद , कसाईबाड़ा निवासी आमिर व राजा बाजार निबासी अब्दुल्ला उंसके साथ रहते थे। जिसके बाद नगराम पुलिस आरोपी युवक को पकड़ कर नगराम थाने ले आयी। नगराम थाना प्रभारी हेमन्त कुमार राघव ने बताया कि उपरोक्त आरोपी पर नगराम थाने पर मितौली निवासी सन्तराम व करोरा गांव निवासी राजकुमार के गौवंशो का वध करने का मुकदमा दर्ज था जिसको आरोपी युवक ने कबूल किया है जिसके गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है अन्य साथियों की भी तलाश शुरू कर दी गयी है।