
निगोहां। निगोहां के दखिना गांव के पास अचानक हाइवे पर निकले एक सांड से बचने के चक्कर मे बाइक सवार अनियंत्रित हो गया और वह डिवाइडर से जा टकराया जिसमे बाइक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने एनएच की एम्बुलेंस से घायल को उपचार के लिए सीएचसी भेजा जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
दखिना गांव निवासी इण्टर का छात्र मुकेश 18 रविवार रात करीब 10 बजे वह बाइक से निगोहां कस्बे से अपने घर जा रहा था ,गांव के पास पहुंचा ही था कि अचानक से एक सांड आ गया जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई। जिसमे बाइक में सवार मुकेष गंभीर रूप घायल हो गया। पुलिस ने एनएच की एम्बुलेंस से घायल को उपचार के लिए सीएचसी भेजा जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।