
सूचना क्रांति के जनक व आधुनिक भारत के निर्माता थे
भारत रत्न राजीव गाँधी – के.एल.शर्मा
रायबरेली – भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सांसद सोनिया गांधी जी के प्रतिनिधि के.एल.शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर मार्ल्यापण करते हुए उन्हे आधुनिक भारत के निर्माता एवं कम्प्यूटर क्रान्ति के जनक के रूप में याद किया।
के.एल.शर्मा जी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैने राजीव गांधी जी जैसी महान शख्सियत के साथ काम किया, उन्होने कहा कि राजीव गांधी जी को कभी भी सत्ता की लालसा नहीं थी, बावजूद इसके जब उन्हे देश की बाग-डोर मिली तो उन्होने कई क्रान्तिकारी फैसले लिए जिनमें पंचायती राज व्यवस्था एवं 18 वर्ष की आयु में युवाओं को वोट देने का अधिकार प्रमुख रहा।
सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि गांधी परिवार से रायबरेली की जनता का अटूट प्रेम और विश्वास प्रशंसनीय है, सांसद सोनिया गांधी की लगातार जीत इस बात का प्रमाण है।
जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया एवं सभा का संचालन शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने किया।
प्रवक्ता महताब आलम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों ने तिलक भवन में अपने प्रिय नेता स्व.राजीव गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की, कार्यक्रम की शुरूआत जिला पंचायत परिसर में स्थित राजीव गांधी जी प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर हुई, तत्पश्चात संजय श्रीवास्तव के संयोजकत्व में लाल ऋषि इंटर कालेज में श्रद्धांजलि कर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन, जिला चिकित्सालय में वीरेन्द्र यादव द्वारा रक्तदान कार्यक्रम, डा..मनीष सिंह चौहान द्वारा सिमहैंस हास्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, अम्बेडकर महिला डिग्री कालेज में सुशील पासी के आयोजन में सामान्य ज्ञान प्रतियागिता, अमित चौधरी के संयोजकत्व में दुर्गा पब्लिक स्कूल में संगोष्ठी, सहारा काम्पलेक्स घुरवारा में श्रद्धांजलि सभा एवं सभी ब्लाकों में स्थित स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजो को फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष वी.के.शुक्ल, ओ0पी0 श्रीवास्तव, अतुल सिंह, सुधा द्विवेदी, रमेश शुक्ला, प्रवक्ता महताब आलम, सदर समन्वयक रोहित सिंह, विजयशंकर अग्निहोत्री, नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर, हाजी इलियास, निर्मल शुक्ल, सईदुल हसन, रवीन्द्र सिंह, राजकुमार दीक्षित, पद्मधर सिंह, अशोक सिंह, अजीत सिंह, राकेश सिंह राना, नौशाद हुसैन खतीब, प्रमेन्द्र पाल सिंह, अभय सिंह, रूपेष कुमार, अलका सिंह राजपूत, मो.सरताज, अनवार खान, अम्बरीश बाजपेई, हाफिज रियाज, कल्याणचन्द्र श्रीवास्तव, जे.पी. त्रिपाठी, आशीष द्विवेदी, प्रमोद पाण्डेय, सर्वोत्तम मिश्रा, मुन्ना घोसी, हाजी उस्मान, सुनील सिंह भदौरिया, संजीव शुक्ला, सुनील कुमार, विजय पटेल, सूर्य कुमार बाजपेई, मनोज मिश्रा, अरशद अली, शादाब खान, अंकुर सिंह चौधरी आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहें।