
भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में रविवार को अपने सबसे बड़े चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 31 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से शिकस्त दी। यह मुकाबला दुबई में खेला गया, जहां शुरुआत से ही टीम इंडिया का दबदबा साफ नजर आया।हाथ मिलाने से किया इनकारइस हाई-वोल्टेज मैच से भी ज्यादा सुर्खियां उस पल ने बटोरीं, जब मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। सभी खिलाड़ी सीधे अपने-अपने ड्रेसिंग रूम लौट गए। यही नहीं, टॉस के समय भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया।सूर्या ने ठोका विजयी छक्काभारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने जन्मदिन को यादगार बना दिया। उन्होंने सुफियान मुकीम की गेंद पर शानदार छक्का जड़कर मैच फिनिश किया। सूर्या ने 37 गेंदों पर 47 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।पाकिस्तान की कमजोर पारीपहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 127 रन ही बना पाई। जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत को 2 अहम अंक मिले और टीम इंडिया ग्रुप-ए में टॉप पर पहुंच गई।भारतीय सेना को समर्पित जीतमैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा –”हम पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों और सेना के शहीद जवानों को सलाम करते हैं। यह जीत पूरी तरह हमारी सेना को समर्पित है।”अब तक का सफरभारत ने इससे पहले यूएई को भी 9 विकेट से हराया था। लगातार दूसरी जीत के बाद टीम इंडिया ग्रुप-ए में 4 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज है।