
तिलोई (अमेठी*)। तहसील तिलोई क्षेत्र के विकास खण्ड सिंहपुर के फूला पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय में इन दिनों जलभराव की समस्या ने छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर बुरा असर डाल दिया है। विद्यालय परिसर में जगह-जगह पानी जमा होने से बच्चों को आने-जाने और कक्षाओं में बैठने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बरसात के दिनों में विद्यालय परिसर में पानी भरकर लंबे समय तक रुका रहता है, जिससे बदबू, मच्छर और संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय में जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।ग्राम पंचायत के लोगों ने बताया कि समस्या को लेकर कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों और अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि विद्यालय परिसर में जल निकासी की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए, ताकि बच्चे सुरक्षित माहौल में शिक्षा ग्रहण कर सकें।