
अमेठी। ग्राम सभा चिलौली के कोटेदार शिवकरण त्रिवेदी पर राशन वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था। कार्डधारक सुमन मिश्रा ने शिकायत की थी कि चार यूनिट के कार्ड पर मिलने वाले 20 किलो राशन की जगह उन्हें केवल 15 किलो दिया जा रहा है।कोटेदार शिवकरण त्रिवेदी ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सुमन मिश्रा का राशन कार्ड वास्तव में 3 यूनिट का है, जिस पर 15 किलो राशन ही शासन द्वारा निर्धारित है। इसके बावजूद वे 20 किलो की मांग कर रही हैं।कोटेदार का कहना है कि वे हमेशा शासन की तय मात्रा के अनुसार ही राशन वितरित करते हैं और आज तक किसी कार्डधारक को शिकायत का मौका नहीं मिला है।इस प्रकरण में रोहित कुमार अवस्थी, श्री दत्त, कमलेश, गया दत्त, शंकर देई, राम प्रसाद, राम फेर, प्रदीप श्रीवास्तव और अनुज शुक्ला जैसे ग्रामीणों के नाम भी जुड़े हुए हैं।अब विभागीय जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।