
अमेठी पुलिस ने त्योहारी सीजन में जिले की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत 7000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि ये कैमरे मुख्य बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, हॉट स्पॉट्स और जिले की सीमाओं पर लगाए गए हैं। इसके अलावा सुनसान रास्तों पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी।नवरात्रि, दशहरा, भरत मिलाप, दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है। सभी कैमरे 24 घंटे चालू रहेंगे और उनकी मॉनिटरिंग थानों के कंट्रोल रूम से की जाएगी।पुलिस का कहना है कि कैमरों की मदद से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था या गड़बड़ी को तुरंत रोका जा सके।