
तीन दिन की बारिश से सड़क बनी तालाब, मजदूरों और किसानों को दिक्कत
अमेठी जिले के सिंहपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत इन्हौना का आईटीआई मार्ग बरसात में तालाब में तब्दील हो गया है। लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ और पानी भर गया है, जिससे राहगीरों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।यह मार्ग क्षेत्र के हजारों मजदूरों के लिए जीवन रेखा है। इन्हौना से लगभग सात किलोमीटर दूर स्थित जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र में रोज़ाना सैकड़ों मजदूर काम करने जाते हैं। खराब सड़क के कारण उन्हें जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ रही है।स्थानीय निवासी राजेश प्रभात वर्मा बताते हैं कि “आजादी के बाद से अब तक कई पंचवर्षीय योजनाएं बीत गईं, लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हुआ।” वहीं, पड़ोसी जिले के समाजसेवी जावेद खान ने कुछ वर्ष पहले निजी खर्चे से दो किलोमीटर कच्ची सड़क बनवाई थी, लेकिन हाल की बारिश ने उसे भी बहा दिया।खराब मार्ग ने किसानों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। सड़क के किनारे बसे अशरफाबाद, मखदूमगंज, चौनापुर, सरांय माधव और बेनीगंज गांवों के सैकड़ों किसानों की हजारों एकड़ खेती प्रभावित हो रही है।रघुवर पुरवा के किसान चंद्रशेखर सिंह और दुकानदार रवि सिंह कहते हैं कि “राष्ट्रीय राजमार्ग 731 से जुड़े इस मार्ग के निर्माण की कई बार मांग की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।”ग्रामीणों को अब भी उम्मीद है कि प्रशासन जल्द सड़क निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाएगा।