
अमेठी ज़िले के सिंहपुर क्षेत्र में सड़कें बदहाल हालत में हैं। मत्तेपुर से खानापुर मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है और जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं। इस रास्ते से रोज़ाना सैकड़ों ग्रामीण और स्कूली बच्चे गुजरते हैं। टूटी सड़क के कारण बच्चों के गिरने और चोटिल होने की घटनाएँ आम हो गई हैं।यह मार्ग पूरे ठकुराइन, पूरे बीरू मजरे मिर्जागढ़ और पूरे भवन पांडेय मजरे से होकर गुजरता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस रास्ते से आवागमन बेहद खतरनाक हो गया है।स्थानीय निवासी योगेंद्र पांडेय, विवेक कुमार तिवारी और रूप नारायण तिवारी का कहना है कि सड़क की मरम्मत की मांग वे कई बार प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से कर चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सभी खराब सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इससे ग्रामीणों में उम्मीद जगी है कि अब मत्तेपुर–खानापुर मार्ग की हालत सुधरेगी और लोगों को राहत मिलेगी।युवा समाजसेवी देवेंद्र शुक्ला ने भी प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है ताकि स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को सुरक्षित आवागमन मिल सके।