
अमेठी के तिलोई स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) से 50 एमबीबीएस सीटों की मान्यता मिल गई है। यह उपलब्धि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार और चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के प्रयासों का परिणाम है।इस फैसले से अमेठी और आसपास के जिलों के युवाओं को अब अपने ही क्षेत्र में उच्चस्तरीय चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इससे छात्रों को पढ़ाई के लिए महानगरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।नई सीटों की मान्यता से मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी, जिससे मरीजों को समय पर बेहतर इलाज मिल सकेगा। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस कदम से तिलोई और पूरे अमेठी क्षेत्र में विकास की रफ्तार और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार देखने को मिलेगा।क्षेत्र के लोगों ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह का आभार जताया है। यह निर्णय आने वाली पीढ़ियों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा।