
अमेठी। विकास खंड सिंहपुर क्षेत्र की राजापुर साधन सहकारी समिति के सामने जलभराव और गंदगी की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। बारिश के कारण पानी की निकासी न होने से समिति परिसर में हमेशा पानी जमा रहता है और चारों ओर बड़ी-बड़ी घास उग आई है।किसानों का कहना है कि समिति पर तैनात सचिव केवल खानापूर्ति के लिए ताला खोलते हैं। इस वजह से किसानों को खाद के लिए बार-बार भटकना पड़ता है। आरोप यह भी है कि शासन द्वारा भेजी गई खाद को सचिव अपने चहेतों में बांट देते हैं, जबकि गरीब और जरूरतमंद किसान खाली हाथ लौट जाते हैं।इजहार खान, कमल किशोर पाण्डेय, राजीव त्रिवेदी, गुड्डू तिवारी, रामकुमार तिवारी, रजनीश तिवारी, राम खेलावन और खुशी राम सहित कई किसानों ने समिति की साफ-सफाई और सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराने की मांग की है।इस मामले पर समिति के सचिव ने सफाई दी कि शासन द्वारा आई खाद का वितरण किसानों में कर दिया गया है। जिन किसानों को खाद नहीं मिली है, वे समिति पर आकर ले सकते हैं। जलभराव की समस्या को उन्होंने बरसात का असर बताया और कहा कि पानी सूखने के बाद परिसर की साफ-सफाई करवाई जाएगी।