
चंद्रयान 3 की सॉफ्ट लैंडिंग होते ही जगह-जगह स्कूल कालेजो व संस्थानों में तालियों की गड़गड़ाहट के साथ देशभक्ति के जयकारे भी लगाए गए।
इसी क्रम में निगोहां कस्बे के सत्यनारायण इण्टर कॉलेज व प्राथमिक विद्यालय निगोहा में काफी संख्या में छात्र उपस्थित रहे स्कूलो में लगे एलसीडी में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग होते देखा चंद्रयान जैसे जैसे चांद की सतह की तरफ बढ़ता गया छात्रों के साथ शिक्षकों द्वारा तालियों की गूंज होती रही। और जैसे ही चांद की सतह पर लैंड हो गया तालियों के साथ भारत माता व बंदेमातरम के जयकारे लगने लगे।इसके बाद छात्रों के साथ शिक्षक भी तिरंगा लेकर खुशी जाहिर करते हुए जयकारे लगाए और एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी जाहिर की। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर रमाशंकर शुक्ला व बेसिक विद्यालय अघइया की प्रधानाचार्य शिखा त्रिवेदी, शेरपुर लवल प्रधनाचार्य प्रदीप द्विवेदी,
एस एन टी कालेज के शिक्षक अनिमेष पांडेय, पूर्णिमा अवस्थी, विमलेश कुमार गौड़, रजनीश कुमार साही, प्रमोद त्रिवेदी मौजूद रहे ।
वहीं इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधनाचार्या सरिता विश्वकर्मा कॉलेज से नदारद दिखी।
इसके अलावां निगोहां स्थित बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस चंद्रयान 3 की सॉफ्ट लैंडिंग एलसीडी में देखी गई इस दौरान अध्यक्ष आंनद शेखर ,निगोहां इंस्पेक्टर विनोद कुमार और फैकल्टी, स्टाफ एवं छात्र उपस्थित रहें।
कस्बे में स्थित सन्त फ्रांसिस इंटर कालेज में चन्द्रयान3 का लाइव प्रसारण नही दिखाया गया कालेज के प्रिंसिपल अभय विजय ने बताया कि सभी बच्चों को अपने घर मे मोबाइल व टीवी पर चन्द्रयान 3 की सफल लेंडिंग का लाइव देखने के लिए कहा गया है। फिलहाल कालेज में कोई कार्यक्रम नही हुआ।