
निगोहां। इलाके के कई गांवों में इन दिनों हर घर जल योजना तहत सड़क को खोदकर पाइप डाली जा रही है। जिसके चलते सम्पर्क मार्गो और खण्डजा मार्गो को खोदा गया। जिम्मेदार इतने लापरवाह है कि पाइप डालने के बाद खोदी हुई सड़क की मरम्मत करना भूल गये, जिसके चलते राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि बारिश के दिनों में राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी अधिकारियों से की किंतु किसी ने ध्यान नही दिया। हलांकि ठेकेदार यह दावा जरूर कर रहे है कि जो भी सड़क उसके द्वारा खुदवाई गयी थीए उन्हे सही करा दिया गया जबकि हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है। इलाके के ब्रम्हदासपुर,दयालपुर,रामपुर,निगोहां सहित इलाके के दर्जनों गांवों में पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है और ठेकेदार द्वारा रायबरेली. लखनऊ हाइवे से निकली दर्जनों गावो को जोड़ने मार्ग को ब्रम्हदासपुर गांव में लगभग 300 मीटर की सड़क को 10 से 12 जगहों पर खोद डाला जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जब सड़क खोदने का विरोध किया तो ठेकेदार द्वारा सरकारी काम का हवाला देकर धमकी देता है कि ज्यादा बोलेंगे तो सरकारी काम मे बाधा डालने का मुकदमा लिखवा दूंगा इस डर से लोग चुप बैठ जाते हैं। ग्रामीणों ने खुदी हुई सड़क में मुख्यमंत्री समेत अधिकारियों से शिकायत की। यहां खुदी हुई सड़क का निर्माण नही हुआ: निर्माण खंड 2 के तहत बनाई गई सड़क ब्रम्हदासपुर,शेखनखेड़ा,उतरावा,भोलाखेड़ा समेत दर्जनों गांवों को जोड़ता है और इस सड़क को बिना अनुमति लिए ही ठेकेदार द्वारा खोद दिया गया था। जब इस पर ठेकेदार से बात की गई तो उसने बताया कि ये भी सरकारी काम है बाद में खोदी हुई सड़क को बंद करा दिया जाएगा। इस पहले भी क्षेत्र के ही दयालपुर गांव में भी ऐसा ही मामला था जहाँ ठेकेदार द्वारा सड़क को खोदा जा रही था इसी दौरान ग्रामीणों के विरोध के बाद लोक निर्माण खंड 2 के अधिकारी मौके पर पहुचे और कड़ी चेतवानी देते हुए सड़क खोदने से रोकवा दिया था जिसके बाद वह लोग सड़क के किनारे किनारे खुदाई करने लगे। क्या बोले अधिकारी: लोक निर्माण खण्ड 2 के जेई अनूप मिश्रा ने बताया अगर ठेकेदार द्वारा बिना अनुमति के सड़क खोदी जा रही है, तो मामलें की जांच कराई जायेगी।
संवादाता: धीरज कुमार