
लखनऊ। निगोहां गांव निवासी राम किशोर ने पुलिस से शिकायत करते हुये एक सप्ताह पहले वो अपने जरूरी काम के लिये साले रामकिशुन निवासी समेसी थाना नगराम की हीरो पैशन प्रो बाइक मांग कर लाया थाएबीते बुद्धवार की देर रात घर के बाहर खड़ी बाइक को बैखोफचोर चुरा ले गये। गुरूवार की सुबह घर के बाहर खड़ी बाइक गायब देखी तोउसके होश उड़ गये | जिसके बाद पीड़ित ने निगोहां थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया पीड़ित ने शिकायत की हैए आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगाली जा रही हैएएक पेट्रोल पम्प पर चोर व बाइक की फुटेज मिली हैएजिसके आधार पर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।