
लखनऊ । निगोहां के रामपुर गढी जमुनी प्रधान द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमें में हत्या के प्रयास की धारा को हटाये जाने की मांग को लेकर भाकियू लोकशक्ती अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में ब्लाक अध्यक्ष रमेश कुमार प्रजापति समेत सैकड़ो की संख्या में किसानो ने निगोहां थाने में पहुंचकर करीब तीन घंटे तक धरना प्रदर्शन किया । विनोद यादव ने मेडिकल रिपोट में हत्या के प्रयास की धारा की पुष्टि न होने पर हटाने का आश्वासन दिया तब जाकर माने किसानो ने प्रदर्शन समाप्त किया। जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा ने बताया रामपुर गढी जमुनी गांव में 16 अगस्त को आधार कार्ड से जुड़े प्रपत्रो में अमरीश कुमार हस्ताक्षर व मोहर लगवाने प्रधान सत्यप्रकाश के घर गया था जहां चुनावी रंजिश में प्रधान ने गाली गालौज करते हुये प्रपत्र फड़ कर फेक दिये थे जिसके बाद अमरीश की मां माया देवी ने घटना वाले दिन ही निगोहां थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही कीए जिसके बाद मनबढ प्रधान अपने साथियों संग महिला किसान मायादेवी के घर धावा बोल दिया। जिसके बाद दोनो पक्षो में मारपीट हुई। पुलिस ने आनन-फानन मामूली चोटे होने के बाद भी प्रधान की तहरीर पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में अमरीश समेत अन्य के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया। दबाब बनाने पर पीड़िता माया देवी की तहरीर पर मारपीट एससी/एसटी एक्ट में प्रधान समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज किया था ।