
निगोहां। निगोहां के गोड़ियनखेडा गांव में सन 1999 में जमीन की नाप जोक करने गई राजस्व टीम पर दर्जनों ग्रामीणों ने हमला बोल कर ईंट पथराव कर दिया था। मामले में नयाब तहसीलदार की तहरीर पर निगोहा थाने पर बलवा मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। वही मामले में न्यायालय में पेशी से वंचित एनबीडब्लू के 11 वारंटियों को निगोहा पुलिस ने रविवार को उनके घरों से गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार वारंटियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक निगोहा विनोद कुमार ने बताया कि गोड़ियनखेडा गांव में सन 1999 में जमीन की नाप जोक करने गई राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल कर मारपीट की थी मामले में गांव के ही वांछित एनबीडब्ल्यू के वारंटी मुकेश, रामदास, बजरंग प्रसाद, उमेश, पुनवासी, मुन्नालाल, रामचंद्र, श्रीकिशन, मदारी, रामबहादुर, हरिशंकर को उनकी पुलिस टीम द्वारा रविवार को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार वारंटी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।