
लखनऊ। निगोहा के डीहा गांव में घर से अपने साथी के साथ निकले मजदूर युवक गांव के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क पर मरणासन्न हालात में पड़ा मिला युवक के पास एक अज्ञात बाइक की चाभी और चप्पलें पड़ी मिली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन -फानन उसे सीएचसी मोहनलालगंज ले गई जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं परिवारिजनो ने अज्ञात लोगों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने का आरोप लगाते हुए निगोहा थाने पर तहरीर दी पुलिस मामले की जांच कर रही।उतरांवा के मजरा डीहा गांव निवासी राजरानी ने बताया कि उनका बेटा मंगल प्रसाद मजदूर (26) शुक्रवार शाम करीब 5 बजे अपने साथी औसान के साथ घर से निकला था, वही रात करीब 8:30 बजे ग्रामीणों ने मंगलप्रसाद को गांव किनारे कनकहा मार्ग पर मरणासन्न हालात लहूलुहान पड़ा देख निगोहा पुलिस के साथ परिवारीजनों को सूचना दी,मौके पर पहुंची ने।आनंन – फानन घायल मंगल कोसीएचसी मोहनलालगंज ले गई जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं परिवारिजनो को घटना स्थल पर एक बाइक की अज्ञात चाभी और एक जोड़ी चप्पलें मिली साथ ही कुछ दूरी पर तीन गिलास और शराब की सीसी पड़ी मिली। मां ने अज्ञात लोगों द्वारा जानलेवा हमले किए जाने का आरोप लगाते हुए निगोहा थाने पर तहरीर दी वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही।