
लखनऊ I सोमवार को समेसी पावर हाउस के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 33 केवीए के विद्युत पोल से टकराकर सड़क के नीचे चली गई।टक्कर से एक खंभा टूट गया। जिससे करीब 200 गांवों की बिजली आपूर्ति करीब दो घंटे ठप रही।
सोमवार को कार से शिवनंदन इंटर कालेज की शिक्षिका वर्षा श्रीवास्तव जा रही थी। समेसी पावर हाउस के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर 33 केवीए के खंभे से टकरा गई। इस कार को शिक्षिका का चालक चला रहा था। टक्कर लगते कार के दोनों एयर बैग खुलने से दोनों लोग सकुशल बच गए। वर्षा श्रीवास्तव को मामूली खरोंच आ गई । अवर अभियंता आशीष कुमार मौके पर पहुंचकर खंभा लगवाकर सप्लाई चालू कराया। इस दौरान बहरौली ,मीरकनगर फीडर से जुड़े करीब दो सौ गांवों की बिजली सप्लाई दो घंटे ठप रही ।