
निगोहां। लखनऊ, रायबरेली व उन्नाव इन तीन जिलो की सीमा पर साई नदी तट पर स्तिथ प्राचीन श्री भंवरेश्वर महादेव शिव मन्दिर में सावन के पहले सोमवार को श्राद्धलुओ का जनशैलाब उमड़ पड़ा। लाखों ने पहुंचकर जलाभिषेक किया। वही तीनो जनपद की भारी पुलिस बल भी मौजूद रही राजमार्ग से मंदिर जाने वाला सुदौली मार्ग पर जाम की स्तिथ 7 किलोमीटर से ही बनी रही जहाँ सुरक्षा व्यवस्था के लिए निगोहां, बछरावां थानो की पुलिस बल मुस्तैद रही। रात्रि से ही भक्तो ने बेलपत्र, धतूरा फल व पुष्प, गांजा, भांग, अछत व फुल, चाँदन, जौ, शहद, दूध, दही, घी, व गंगा जल से अभिषेक किया, मंदिर के पुजारी नीरज बाबा ने बताया की सोमवार को भवरेश्वर महादेव शिव मंदिर में श्राद्धलुओ के लिए विशेष इन्तिजाम किया गया है जगह – जगह दूर दराज से आय लोगो ने भजन, कीर्तन व भंडारे भी किये, 4 से 5 लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया जो रात्रि 12 बजे से ही शुरू हो गया था ।