जल ही जीवन है
जल के लिए चल
बूंद बूंद बचायेंगे कदम से कदम बढायेगे
लखनऊ l रविवार को 1090 चौराहे पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमें ‘अपराजिता जज्बा जीत का’ समूह की तरफ से जुम्बा की प्रस्तुति दी गयी, साथ ही वाक में भी भाग लिया ।
इस कार्यक्रम में समूह की संस्थापक डा. अनुपमा श्रीवास्तव ,अध्यक्ष प्रो. सीमा सरकार, उपाध्यक्ष डॉ. क्षितिज शुक्ला, कोषाध्यक्ष अर्चना ने नेतृत्व किया ।
जिसमें अपराजिता समूह की तरफ से अपराजिता फेस आफ द सीजन शालू खत्री, प्रीति,मीठू,मनीषा,किरन,डॉ.सीमा पांडे,अशिता ने भाग लिया ।
मनीषा एवं मीठू राय के नेतृत्व में जुंम्बा प्रस्तुति अपराजिता समूह की तरफ से दी गई जिसका परिचय संस्थापक डा. अनुपमा श्रीवास्तव द्वारा नृत्य में दिया गया।
अपराजिता समूह की अध्यक्ष प्रो. सीमा सरकार एवं उपाध्यक्ष डॉ. क्षितिज शुक्ला के नेतृत्व में डॉ. सीमा पांडे के साथ दौड़ में मुख्य अतिथि के साथ प्रतिभाग किया गया l