
बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध खनन की सूचना पर मारा छापा
मोहनलालगंज पुलिस मामले को दबाने में जुटी रही
मोहनलालगंज,
लखनऊ । मोहनलालगंज इलाके में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध खनन पर खनन विभाग ने बृहस्पतिवार की रात कार्रवाई करते हुए चार डंपर व जेसीबी पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस मामले को दबाने मे जुटी रही।
मिली जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हुलास खेड़ा में दिन रात हो रहे अवैध खनन की सूचना पर खनन विभाग ने कार्रवाई की। खनन निरीक्षक ने बताया कि अवैध खनन सूचना की सूचना पर हुलास खेडा पहुंची टीम को देख बाकी लोग भाग निकले लेकिन डंपर चालकों को टीम ने पकड़ लिया, पकड़े गये लोगों से मिट्टी खनन से संबंधित कागजात मांगे गये तो वह कोई कागजात नहीं दिखा सके, खनन विभाग की टीम ने पकड़े गये डंपर व जेसीबी मशीन को पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं मोहनलालगंज पुलिस कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं के बचाव मे उतर आई और कार्रवाई को दबानें में जुट गई।