करंट लगने से युवक की मौत
लखनऊ|निगोहाँ के छबीलेखेड़ा गांव में शुक्रवार की सुबह बिजली का बल्ब जलाने के लिये घर में तार खींचने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा । निगोहां के दयालपुर मजरा छबीलेखेड़ा गांव में सर्वजीत (33वर्ष) अपनी पत्नी रूपरानी व बेटी संगीत,बेटे साकेत के साथ रहता था। पत्नी रूपरानी ने बताया शुक्रवार की सुबह पति सर्वजीत घर के कमरे में बल्ब लगाने के लिये बिजली का तार खींच रहा था। उसी समय करंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया।