लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली में गुरूवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई गयी।कोतवाली परिसर में बने राधा कृष्ण मंदिर को फूलो व लाइटो की झालर से सजाया गया था। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुंदर – सुंदर झांकियो व गायक सोनू पांडे के भजनो ने लोगो का मन मोह लिया ।
इस मौके डीसीपी दक्षिणी न्यायालय में तैनात आरक्षी अभिषेक द्विवेदी ने भी अपनी प्रस्तुति दी। इस मौके पर आयोजित भंडारे में भाजपा विधायक अमरेश कुमार रावत, पूर्व विधायक अमरीश पुष्कर, ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला, पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल शुक्ला, बार एसोसिएशन अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला, महामंत्री राम लखन समेत प्रधान ललित शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष श्रवण यादव समेत क्षेत्रीय लोग ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। निगोहां थाने में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी बहुत धूमधाम से मनायी गयी। राधा- कृष्ण मंदिर सहित पूरे थाना परिसर को बिजली के बल्लो की झालरो व फूलों से सजाया गया था। प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव ने परिवार व पुलिसकर्मियों संग पूजन व आरती कर प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र दीक्षित, आई पी सिहं, भाकियू नेता रिशी मिश्रा, प्रधान प्रभाकर त्रिवेदी, प्रधान अभय दीक्षित, प्रधान शैलेन्द्र पाल, पुप्पन तिवारी समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय लोगो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।