
समस्या के समाधान में विलंब होने पर उत्तर प्रदेश किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष ने आंदोलन की दी धमकी
विगत मार्च महीने से पानी न आने से किसानों की खरीफ की फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है,फसलें सूख रही हैं : शशिकांत तिवारी
(रायबरेली)!शुक्रवार को उत्तर प्रदेश किसान मंच अराजनैतिक के प्रदेश अध्यक्ष ने नहरों में पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी लालगंज को सौंपा!समस्या के समाधान में विलंब होने पर प्रदेश अध्यक्ष ने आंदोलन की धमकी दी है!जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत तिवारी ने कहा कि उन्नाव खंड़ शारदा नहर उन्नाव के अंतर्गत खजूरगांव रजबहा सरेनी,ऊंचगांव,भगवंतनगर रजबहों की सभी अल्पिकाओं में
विगत मार्च महीने से पानी न आने से किसानों की खरीफ की फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है!नहरें सूखी हैं इससे किसानों की खरीफ की फसल सूख रही है!उपरोक्त नहर डलमऊ बी पंप नहर डौडिया खेडा़ जनपद उन्नाव से संचालित है!पंप संचालन का कार्य रायबरेली मैकेनिकल खंड-6 द्वारा किया जाता है!जबकि उन्नाव द्वारा इनसे 5 पंप चलाने की मांग की गई है,जबकि मात्र एक या दो पंप ही चलाये जाते हैं!उपरोक्त पंपों की विद्युत सप्लाई सब स्टेशन बीघापुर से की जाती है और विद्युत बिल की अदायगी जनपद रायबरेली से की जाती है!प्रदेश अध्यक्ष ने समस्या का समाधान शीघ्र करवाने की मांग की है और कहा है कि समस्या के समाधान में देरी होने पर किसान आंदोलन करने को मजबूर होंगे!जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी!