
लखनऊ। मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन के पास प्रस्तावित मल्टी मोडल लॉजिस्टिक पार्क को फेट विलेज के रूप विकसित किया जाएगा। जिसमें वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज, टर्मिनल, पार्किंग व मशीनों के साथ ही स्टाफ व श्रमिकों के रहने के लिए मकान व सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण में शुक्रवार को हुई सिटी होंगे। लॉजिस्टिक प्लान की बैठक में उपाध्यक्ष डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने आर्किटेक्ट्स व कंसल्टेंट को इस बाबत मसौदा तैयार करने के निर्देश दिय े हैं। बैठक के दौरान उपाध्यक्ष डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि लखनऊ मेट्रोपॉलिटन रीजन का क्षेत्रफल लगभग 2,926 वर्ग कि०मी० है, जबकि मास्टर प्लान एरिया 649 वर्ग कि०मी० है । उन्होंने कंसल्टेंट को निर्देशित किया कि इस क्षेत्रफल व भविष्य में अनुमानित आबादी को दृष्टिगत रखते हुए सिटी लॉजिस्टिक प्लान को अंतिम रूप दें। कन्सलटेंट प्रेजेन्टेशन में बताया गया कि चारबाग, आलमबाग व बादशाह नगर को मिलाकर 10 प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं। इनमें से सर्वाधिक फेट मूवमेंट
मोहनलालगंज, अमोसी व आलमनगर रेलवे स्टेशन से होता है। इसे ध्यान में रखते हुए मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन के पास 333.94 हेक्टेयर क्षेत्रफल में मल्टी मोडल लॉजिस्टिक पार्क प्रस्तावित किया गया है। जिसके अंतर्गत 6300 भारी वाहनों की पार्किंग, लगभग 40,000 हजार टन उत्पाद की स्टोरेज क्षमता के कोल्ड स्टोरेज व 69,000 टन उत्पाद के लिए वेयर हाउस
कंसल्टेंट द्वारा भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कानपुर रोड पर लगभग 90 हेक्टेयर क्षेत्रफल व अयोध्या रोड पर लगभग 104.57 हेक्टेयर क्षेत्रफल के दो नये ट्रांसपोर्ट नगर विकसित किये जाने का भी प्रस्ताव दिया गया। प्रेजेन्टेशन में बताया गया कि शहर में सर्वाधिक खाद्य उत्पादो का परिवहन सीतापुर रोड से होता है। इसके लिए सीतापुर रोड पर 72.41 हेक्टेयर क्षेत्रफल के फेट टर्मिनल कोल्ड स्टोरेज का प्रस्ताव दिया गया । मंडियों का शिफ्ट करन का प्रस्ताव सिटी लॉजिस्टिक प्लान में शहर के व्यस्तम इलाकों में लगने वाली मंडियों को बाहरी क्षेत्र में शिफ्ट करने का प्रस्ताव दिया गया है। जिसके अंतर्गत सीतापुर रोड आलमबाग, राजाजीपुरम व कृष्णानगर में लगने वाले गल्ला मंडी को सीतापुर रोड पर प्रस्तावित कोल्ट स्टोरेज क्षेत्र, अमीनाबाद स्थित दवा व पेपर मार्केट को कनकहा रेलवे स्टेशन के निकट, डालीगंज बांस मडी को अयोध्या रोड पर प्रस्तावित नये ट्रांसपोर्ट नगर के पास शिफ्ट करने की योजना बनायी गयी है। मोहान रोड पर बनेंगा वेयर हाउस उपाध्यक्ष डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सिटी लॉजिस्टिक प्लान के अंतर्गत मोहान रोड पर वेयर हाउस उद्योग विकसित करने का भी प्रस्ताव तैयार कराया जाए। वहीं, सचिव पवन कुमार गंगवार ने कहा कि हरदोई के संडीला में औद्यागिक विकास तेजी से हो रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए हरदोई-लखनऊ रोड समेत अन्य वैकल्पिक मार्गों को भी लॉजिस्टिक प्लान में शामिल करते हुए प्रस्ताव तैयार किया जाए। बैठक में मुख्य अभियंता ए0के0 सिंह, अधिशासी अभियंता संजय जिंदल, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के विशाल भारती, एन०एच०ए०आई के प्रबंधक पुनीत गर्ग, यूपीडा के सीनियर आर्किटेक्ट डॉ० के०क 0 अस्थाना समेत यू०एम०टी०सी० कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।