मोहनलालगंज। गाजीपुर जनपद के थाना करीमुद्दीनपुर के राजापुर निवासी ट्रक चालक राम अनुज दुबे ने बताया बीती 8 सितम्बर की देर रात रात वो लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर से ट्रक में परचून का माल लोड कर प्रयागराज जा रहा था, मोहनलालगंज के भावाखेड़ा में स्थित बच्चन ढाबा पर ट्रक खड़ा कर खाना खाने लगा, बारिश होने के चलते काफी देर तक ढाबे में रूक गया, जिसके बाद लौटा तो देखा ट्रक में माल के ऊपर बंधी रस्सी व तिरपाल काट बैखोफ चोर 2लाख 77 हजार रूपये कीमत के 39 गत्ते छोटा ट्रक लगाकर चुरा ले गयें, ट्रक से चोरी की पुरी घटना हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुयी है। पीड़ित ट्रक चालक ने शुक्रवार को पुलिस से पूरे मामले की शिकायत कर अज्ञात चोरो पर कार्यवाही की मांग की हैं। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़ित ट्रक चालक की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरो पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू कर दी गयी हैं ।
Related Stories
September 8, 2024