मोहनलालगंज। लखनऊ, हिंदी दिवस के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल चतुर्थ वाहिनी मोहनलालगंज द्वारा हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त सशस्त्र सीमा बल चतुर्थ वाहिनी के जवानों ने हिस्सा लिया। हिंदी पखवाड़ा में हिंदी को सरकारी कामकाज एवं दैनिक रुप से पूर्णत प्रयोग में लाने हेतु विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं व कार्यशालाओं मे हिंदी भाषा का प्रयोग का किया जा रहा है। हिंदी हिन्दुस्तान की आत्मा है जो कि हिंदी भाषा राष्ट्रीय पहचान और एकता की मजबूत कड़ी के रुप में निरन्तर विशेष भूमिका निभाती आ रही है। हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर 14 सितम्बर, 1949 के उस स्मरणीय और ऐतिहासिक दिन की याद आना स्वाभाविक है। हिंदी है हम वतन हें हिन्दुस्ता हमारा हम बुलबुले है इसकी गुलदस्ता हमारा कविताओं को दोहराया गया। इस पखवाड़े के मौके पर सैकड़ो संख्या में जवान मौजूद रहे।