सिसेण्डी
लखनऊ।। डेंगू जैसे लक्षण वाला बुखार सिसेण्डी गाँव मे फैलने से लोग परेशान है, सिसेण्डी मे परिवार के परिवार बुखार से पीडित है, बुखार से पीड़ित लोगो की प्लेटलेट्स तेजी से कम हो रही है, दर्जनो लोगो का निजी अस्पतालो मे इलाज चल रहा है, एक ही गाँव मे लगभग दो सौ लोगो के बीमार होने से लोग भयभीत है, आरोप है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसेण्डी मे बीमार लोगो को इलाज नही मिल पा रहा है। मोहनलालगंज के सिसेण्डी मे डेंगू जैसे लक्षण वाले बुखार पैर पसार चुका है लोगो की शिकायत है कि सिसेण्डी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे न तो डाक्टर है न ही दवाईया ऐसे मे लोग निजी अस्पताल से अपना इलाज कराने के लिए मजबूर है, डेंगू के लक्षणो के बुखार से सिसेण्डी के प्रेमचंद्र मिश्रा के तेज बुखार के बाद खून की जांच कराई तो तेरह हजार ही प्लेटलेट्स पाई गई जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है इसी तरह कई लोगो मे बुखार के प्लेटलेट्स काफी कम होने की समस्या सामने आई है, इसी तरह जीतू सिंह की पत्नी की हालत बिगड़ने पर निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया, सिसेण्डी मे हेमू मिश्रा, राजा मिश्रा, पिन्टू दीक्षित, प्राची दीक्षित, कपूर दीक्षित, कंचन दीक्षित, अंश दीक्षित, ललित शुक्ला, स्मृति शुक्ला, आकाक्षा शुक्ला, अमरेश मिश्रा समेत इनका पूरा परिवार, सोनू दुबेदी बृद्धेश्वर मंदिर के पास रहने वाली शिव प्यारी, खुशबू, प्रियान्शी समेत गाँव मे लगभग दो सौ लोग बीमार है। जिनमे दर्जनो लोगो की हालत बिगडने पर निजी अस्पतालो मे भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है। हालत यह है कि सिसेण्डी के आसपास गाँव केशरी खेडा, हीरालाल खेडा, रानी सुभद्र खेडा, हीरालाल खेडा, हरी खेडा समेत तमाम गाँव के दर्जनो लोग बुखार से पीड़ित है।