पुरवा उन्नाव । पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पुरवा के पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है वहीं अभियुक्तों पर 419,420,427,468,471,504,506 भा दी वी से सम्बन्धित वांछित अभियुकतग टिल्लू उर्फ सतीश पुत्र वंशी नाई निवासी पौगहा थाना पुरवा व सोनू पुत्र फूलचंद्र निवासी सभागा थाना पुरवा व सचिन पुत्र शिवकुमार पंडित निवासी मंगतखेडा थाना पुरवा को उस समय पुलिस ने गिरफ्तार किया जब वो कही भागने की फिराक में थे मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक जितेन्द्र पांडेय ने तत्परता दिखाई और तीनों अभियुक्तों को बस स्टैंड मंगतखेडा के पास से गिरफ्तार समय लगभग 19.20.परकरके पुरवा थाना पर विधिक कार्रवाई करके न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से न्यायालय ने तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है प्राप्त सूचना के अन्तर्गत सचिन पहले भी जेल जा चुका है