» जबरौली गांव में कजरी तीज पर लगता है। पौराणिक मेला
लखनऊ, संवाददाता।
मोहनलालगंज के जबरौली गांव में सोमवार को कजरी तीज पर्व पर पौराणिक मेले व दंगल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी व विधायक अमरेश कुमार रावत नें दगंल में पहुंचकर पहलवानो का उत्सावर्धन किया। दोनो ही अतिथियों ने अखाड़े में पहुंचकर पहलवानो का हाथ मिलवाकर दगंल का शुभारम्भ कराया, जिसके बाद पहलवानो ने अखाड़े में अपने- अपने दांव-पेच दिखाये ।
अतिथियों ने विजेता पहलवानो को माला पहनाकर व नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। दगंल मे दूर- दराज के जनपदो से पहुंचे पुरूष पहलवानो ने अपने अपने दांव पेच दिखाये। चार दर्जन के करीब पहलवानो की जोड़ी का कमेटी द्वारा परीक्षण कर कुश्ती करायी गयी । प्रधान मौजूद रहें। प्रतिनिधि व आयोजक विवेक अवस्थी ने मुख्य अतिथितियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेटकर स्वागत किया। आयोजन विवेक अवस्थी ने बताया कि गांव में प्रति वर्ष पारम्परिक रूप से कजरी तीज के दिन दंगल व पौराणिक मेले के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है। इस मौके पर बसपा नेता नागेश्वर द्विवेदी, डीडीसी अमरेन्द्र भारद्वाज, प्रधान संघ जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिहं उर्फ बब्लू, प्रधान ललित शुक्ला, प्रधान अभय कान्त दीक्षित, रवि शंकर तिवारी, मंडल सुधांशु सिहं, किसान नेता रिशी मिश्रा, भाजपा नेता विवेक तिवारी, विनीत सिंह, अवनीश कुशवाहा समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग