(सिसेंडी के उत्तरगांव में स्थित ऎम फार सेवा संस्थान के गरीब बच्चो के साथ युवा समाजसेवी अविचल शुक्ला ने मनाया अपना जन्मदिन,बच्चो के साथ केक काटकर खिलाया खाना)
मोहनलालगंज।जन्मदिन मनाने का शौक किसे नहीं होता,कोई अपना जन्मदिन विदेश मेंं मनाता है,कोई फाइव स्टॉर होटल में में तो कोई घर में रिश्तेदारों और दोस्तों को बुलाकर। बहुत कम लोग होते है जो अपना जन्मदिन दीन दुनिया से दूर ऐसे लोगों के साथ मनाते है जो गरीब होते है ओर थोड़ी सी खुशी के लिए भी तरसते है।युवा व्यवसायी व समाजसेवी अविचल शुक्ला ने अपना जन्मदिन गरीब बच्चों को समर्पित करते हुये रविवार को सिसेंडी के उत्तरगांव में स्थित अखिल भारतीय सेवा संस्थान में पहुंचकर वहा रहने वाले गरीब बच्चों के साथ मिलकर केक काटा और अपने हाथ से इन बच्चों को खाना परोसकर खिलाने के साथ चॉकलेट व टॉफियां दी।आश्रम में रहने वाले बच्चो को अच्छा खाना व प्यार मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा ओर धन्यवाद दिया।युवा व्यवसायी अविचल शुक्ला ने कहा कि अपने लिए तो हर कोई जीता है लेकिन जीवन का असली मजा तो दूसरों के लिए जीना है। उन्होनें कहा कि अगर संपन्न परिवार के लोग अपने जीवन में से थोड़ा सा समय निकालकर इन बच्चों के साथ बिताएगें तो उन्हे खुशी मिलेगी।उन्होने कहा कि में भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हुं कि उसने मुझे इस काबिल बनाया कि में इन बच्चों के चेहरे पर थोड़ी खुशी ला पाया। इस मौके पर संस्थान की संचालिका तत्व ज्ञानानंद सरस्वती,अनुपम मिश्रा, निश्चल शुक्ला,अभय सिहं,अभिषेक तिवारी,एडवोकेट हिमांशु तिवारी,आदित्य गुप्ता,
पुनीत सिंह,शिवा मिश्रा मौजूद रहें।